Late actor Sushant Singh Rajput would have turned a year older on January 21. On his upcoming birth anniversary, his sister Shweta Singh Kirti has urged fans of her brother, to celebrate his life and spread love. How should we celebrate Bhai’s birthday, it is on 21st Jan… Any Suggestions.
बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का पिछले साल जून में निधन हो गया था। अचानक हुए उनके निधन ने पूरे देश को हैरान कर दिया। वहीं सुशांत सिंह राजपूत के फैंस और उनके परिवार वाले अक्सर सोशल मीडिया पर उन्हें याद करते रहते हैं। सुशांत सिंह राजपूत का जन्मदिन 21 जनवरी को होता है। ऐसे में जन्मदिन से पहले एक बार फिर से उनकी बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने दिवंगत अभिनेता के फैंस से खास अपील की है।
#SushantSinghRajput #ShwetaSingh #SushantSinghBirthday